चुंचुड़ा श्यामबाबू घाट श्मशान घाट की तस्वीर  
टॉप न्यूज़

चुंचुड़ा के श्यामबाबू श्मशान घाट पर पांच दिनों से इलेक्ट्रिक चूल्हे की सेवा ठप

शवदाह करने में मृतकों के परिजनों को हो रही है काफी परेशानी

हुगली : पांच दिन पहले कुछ क्षण के लिए आयs तूफान ने चुंचुड़ा इलाके के कई क्षेत्रों में कहर बरपाया था। चुंचुड़ा के श्यामबाबू श्मशान घाट पर बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था और बिजली सेवा ठप हो गई थी। पांच दिन बाद भी सेवा बहाल नहीं हुई जिससे चुंचुड़ा नगर पालिका के 30 वॉर्ड एवं बंडेल, देवानंदपुर,कोदालिया 1 और 2 ग्राम पंचायत के निवासियों को समस्या हो रही हैं। श्याम बाबू श्मशान में बिजली चूल्हा बंद पड़ा हुआ है। लोगों को शव लेकर त्रिवेणी या फिर चंदननगर जाना पड़ रहा है। 21 मई की रात, तूफान ने कुछ सेकंड में तबाही का मंजर छोड़ गया। स्थानीय निवासियों का कहना है लोगों को मौत के बाद भी शांति नहीं मिल रही है। स्थानीय विधायक असित मजुमदार ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाएं हो सकती हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक चूल्हा जैसी जरूरी सेवा क्यों बंद है। इस तरह की परिस्थिति पहले नहीं हुई थी। विधायक की योजना है कि आगामी वित्तीय वर्ष में विधायक फंड से श्मशान घाट पर जनरेट लगाएंगे जिसे प्राकृतिक आपदा के दौरान सेवा बाधित न हो। चुंचुड़ा श्मशान घाट पर "पीस हेवन"गृह है। जहां पर चार शवों को 'डीप फ्रीजर' में रखा जा सकता है। वह सेवा भी बंद है। हुगली-चुंचुड़ा पालिका स्वास्थ्य सीआईसी जॉयदेव अधिकारी ने कहा, तूफान में लगभग 36 पेड़ टूट गए थे। उन पेड़ों को हटाया गया है। 18 बिजली के खंभे टूट गए थे। विद्युत विभाग काम कर रहा है लेकिन इलेक्ट्रिक चूल्हा क्यों चालू नहीं हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। एसडीओ को समस्या की जानकारी दूंगा। उन्होंने आगे बताया कि केएमडीए और सूडा की ओर से जनरेटर लगाने की योजना है।


SCROLL FOR NEXT