टॉप न्यूज़

अंडमान में ईडी की छापेमारी, बहु-करोड़ बैंक ऋण घोटाले की जांच में तेजी

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छापेमारी की कार्रवाई अंजाम दी। हालांकि इन छापेमारियों की कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया को नहीं दी गई, पर सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई बहु-करोड़ रुपये के सहकारी बैंक ऋण घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है, जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा समेत कई प्रभावशाली लोग आरोपी बताए जा रहे हैं। 'सन्मार्ग' को कई सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी ने श्री विजयपुरम और आसपास के इलाकों में एक साथ कई ठिकानों पर छापे मारे। ये छापे उन लोगों के आवासों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर डाले गए जो अंडमान एंड निकोबार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एएनएससीबीएल) से जुड़े ऋण घोटाले में संलिप्त बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान ईडी ने स्थानीय पुलिस और सीआईडी की मदद से संपत्तियों और दस्तावेजों की तलाशी ली।

इससे पहले सीआईडी ने पूर्व उपाध्यक्ष के. सुब्रमणियन और अन्य को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऋण लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूर्व सांसद और बैंक के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राय शर्मा को भी आरोपों के चलते हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि बिना दस्तावेजी सत्यापन के करोड़ों रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए और इन राशियों को रियल एस्टेट व लग्जरी वाहनों में निवेश किया गया। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ यह घोटाला अब केंद्र सरकार की नजर में आ चुका है, और आगे भी छापेमारी व गिरफ्तारी की संभावनाएं बनी हुई हैं।

SCROLL FOR NEXT