टॉप न्यूज़

22 जगहों पर ईडी की रेड : बालू तस्करी से मनी लॉन्ड्रिंग तक का पूरा काला खेल

कोलकाता: बंगाल में बालू तस्करी के खिलाफ ईडी ने सोमवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। इस बार मामला है बालू तस्करी से जुड़े काले धन को वैध बनाने (मनी लांडरिंग) का। ईडी ने कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ईडी के रडार पर है एक माइनिंग कंपनी, जो बालू खनन के व्यवसाय में शामिल है।

ईडी की छानबीन का केन्द्र बिन्दु

कंपनी पर आरोप है कि निर्धारित मात्रा से अधिक बालू का अवैध खनन कर उसे बेचा गया। उस अतिरिक्त कमाई को बीमा योजनाओं और अन्य परियोजनाओं में निवेश कर काले धन को सफेद किया गया। छानबीन में सामने आया कि फर्जी दस्तावेजों और ट्रकों के जाली नंबरों का उपयोग कर बालू की तस्करी की गई।

कई मामलों में पुलिस ने खुद बर्दवान रेंज और कोलकाता में बालू से भरे ट्रकों को पकड़ा और एफआईआर दर्ज की। ईडी ने ईसीआईआर के आधार पर दर्ज की है, जो मनी लॉन्ड्रिंग जांच की पहली प्रक्रिया होती है। जांच बीएलएलआरओ और पुलिस की एफआईआर के आधार पर की जा रही है। मुख्यतः झाड़ग्राम और पश्चिम मिदनापुर में दर्ज मामलों के आधार पर यह छापेमारी की गयी है।

यह मामला केवल अवैध बालू खनन का नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित रैकेट का है जो प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से लेकर सरकारी नियमों की अनदेखी और काले धन के वैधीकरण तक फैला हुआ है। ईडी की जांच से अब यह साफ हो रहा है कि बालू तस्करी के इस धंधे में कई प्रभावशाली लोग, कंपनियां और एजेंसियां शामिल हो सकती हैं।

यहां हुई छापेमारी

● सॉल्ट लेक सेक्टर 5 में माइनिंग के हेड ऑफिस में छापेमारी

● सॉल्ट लेक में कंपनी के कर्ता-धर्ता सराफ के घर ईडी की रेड

● साखेरबाजार में माइनिंग के रजिस्टर्ड ऑफिस में छापा

● रिजेंट कॉलोनी में सरकारी बीमा कंपनी के एजेंट के घर छापेमारी

जिलों में यहां हुई छापामारी

● झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर 1 और 2 ब्लॉक में 6 जगहों पर रेड

● माइनिंग कर्मचारी के घर छापेमारी

● भामल गांव में दो ट्रक चालकों के घर ईडी की रेड

● पश्चिम मिदनापुर के बालू कारोबारी राय के घर छापा

● खेजुरी में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रधान के घर ईडी की छानबीन

● कल्याणी में उक्त माइनिंग कंपनी के डायरेक्टर चक्रवर्ती के घर रेड

SCROLL FOR NEXT