जम्मू - शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। इसका केंद्र पाकिस्तान में था और झटके कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में महसूस किए गए। हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।