मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बागुईआटी रेल पुकुर यूनाइटेड क्लब इस वर्ष अपनी दुर्गापूजा के 72वें वर्ष में एक पर्यावरणीय चेतना से ओतप्रोत थीम "शब्दो" (ध्वनि) के साथ श्रद्धालुओं को भावनात्मक यात्रा पर ले जाने की तैयारी में जुटा है। इस अनूठे थीम का उद्देश्य उन प्राकृतिक ध्वनियों को पुनर्जीवित करना है, जो कभी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा थीं। विशेषकर पक्षियों की चहचहाहट, जो अब शहरीकरण में कहीं खोती जा रही हैं। पूजा मंडप में लगभग 20 फीट ऊंचे पक्षी की कलात्मक स्थापना की जा रही है, जो न केवल प्रकृति की भव्यता को दर्शाएगी, बल्कि उसके लुप्त होते अस्तित्व पर भी सवाल उठाएगी। मंडप में ध्वनि पर आधारित दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतियों और माइम नाटकों के माध्यम से पक्षियों की ‘मौन पुकार’ को दर्शाया जाएगा।
गूंजेंगी पक्षियों की भूली-बिसरी आवाजें
क्लब के सदस्य गौरव विश्वास ने बताया कि पूरे पंडाल का बजट 20 लाख रुपये हैं। यह थीम केवल एक कला प्रस्तुति नहीं है, बल्कि हमारी सामूहिक चेतना को जगाने का प्रयास है। आज जब शहरीकरण प्रकृति को निगल रहा है, तब इन पक्षियों की आवाजें हमें याद दिलाती हैं कि ये केवल ध्वनियां नहीं, बल्कि पर्यावरण की धड़कन हैं। इस संकल्पना को कलाकार सोमनाथ तामली ने आकार दिया है, जबकि देवी प्रतिमा का निर्माण देबप्रसाद हाजरा कर रहे हैं। "शब्दो" के माध्यम से क्लब एक स्पष्ट संदेश दे रहा है कि यदि हमने आज प्रकृति की पुकार नहीं सुनी, तो आने वाली पीढ़ियां एक खामोश संसार में जीने को विवश होंगी।
बागुईआटी रेल पुकुर यूनाइटेड क्लब कैसे पहुंचे?
यदि आप बागुईआटी रेल पुकुर यूनाइटेड क्लब जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले कोलकाता मेट्रो द्वारा दमदम या बेलगाछिया मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना होगा। वहां से आप बागुईआटी की ओर ऑटो, कैब या बस ले सकते हैं। जब आप बागुईआटी बस स्टैंड पहुंचते हैं, तो वहां से यह पूजा पंडाल लगभग 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। आप चाहें तो पैदल भी आराम से पहुंच सकते हैं।
सुझाव : यात्रा से पहले गूगल मैप्स पर "Baguiati Rail Pukur United Club" सर्च करें, जिससे आपको सटीक दिशा और अनुमानित समय की जानकारी मिल सके।