कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को दुर्गापूजा कमेटियों के लिए बंपर घोषणाएं की। सीएम ने इस साल दुर्गा पूजा कमेटियों को राज्य सरकार की तरफ से 1.10 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की। इसके साथ ही बिजली बिल में 80% छूट और दमकल लाइसेंस फीस व अन्य कई फी में पूरी तरह छूट मिलेगी। पिछले साल प्रत्येक पूजा कमेटी को 85000 और उससे पहले साल 70000 रुपये का अनुदान दिया गया था। इस साल सीधे 25 हजार की बढ़ोतरी कर सीधे 1 लाख 10 हजार आर्थिक अनुदान के रूप में दिये जायेंगे। वहीं पिछले साल बिजली में 75% छूट दी गयी थी जिसे इस बार बढ़कर 80% कर दिया गया है। गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गापूजा को लेकर हुई को ऑडिनेशन मीटिंग से सीएम ममता बनर्जी ने घोषणाओं के साथ ही कई दिशा निर्देश दिये हैं। पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पिछली बार 85000 रुपये दिये थे, इस बार 90 हजार करूं? देखती हूं कौन क्या चाहता है। फिर कहा 95 हजार? 1 लाख ? इसके बाद ही सीएम ने कहा कि इस बार 1 लाख 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। आपलोग खुश तो हैं? देखियेगा पूजा खुशी से भरपूर हो। ममता बनर्जी ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य बंगाल के सबसे बड़े त्योहार के आयोजन में कमिटियों को समर्थन देना तथा सांस्कृतिक और सामुदायिक जीवन में उनके योगदान को मान्यता देना है। सरकार जनता के साथ खड़ी है। दुर्गा पूजा सिर्फ़ एक धार्मिक उत्सव नहीं है यह एक सांस्कृतिक उत्सव है जो सभी को जोड़ता है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयोजक बिना किसी तनाव के अपने खर्चों का प्रबंधन कर सकें।
3 दिन होंगे विसर्जन
* इस वर्ष 2,3 और 4 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन होगा।
* 5 अक्टूबर को रेड रोड पर होगा मेगा कार्निवल।
ये अहम निर्देश : ममता बनर्जी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि पूजा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा में कोई कमी न हो। बुर्जुगों को भी परेशानी ना हो। पुलिस कंट्रोल रूम, जिला कंट्रोल रूम और स्टेट कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेंगे। हेल्प लाइन नंबर ठीक से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान वह खुद पूरी रात पहरेदारी करती हैं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु रहे। उन्होंने परिवहन विभाग से कहा कि बस सेवा में कमी ना हो। पूजा कमेटियों को पंडालों में भीड़ नियंत्रण पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। एंट्री और एग्जिट गेट अलग अलग होने चाहिए।