हुगली में जलजमाव की तस्वीर 
टॉप न्यूज़

हुगली में लगातार बारिश से हुगली में कई इलाके हुए जलमग्न

हुगली : निम्न दवाब के कारण हो रही लगातार बारिश से जिले का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंडेल के नलडांगा, चुंचुड़ा के पीरतला और धरमपुर इलाके में पानी सड़कों से ऊपर घरों तक पहुंचा गया है। कोन्नगर सबवे पूरी तरह जलमग्न हो गया है। वहीं, श्रीरामपुर के निचले इलाके भी पानी में डूबे हुए हैं। बारिश के कारण नदियां, नाले और खाल जल से भर गए हैं। कृषि विभाग के अनुसार, अभी तक इस बारिश से खेती को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सब्जी की खेती पर असर पड़ने की आशंका है। यदि भारी बारिश जारी रही तो खेतों में भी जलजमाव हो सकता है, जिससे फसलें बर्बाद हो सकती हैं।


SCROLL FOR NEXT