हुगली : पांडुआ थाने में कार्यरत एक विलेज पुलिस कर्मी ने नशे में वाहन चलाकर दो लोगों को रौंद दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों घायलों के नाम गौरी मलिक (54) और प्रदीप मलिक (38) हैं। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। गौरी मलिक के सीने और सिर में चोटें आया है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मोगरा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद प्रदीप मलिक को छोड़ दिया गया जबकि गौरी मलिक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चुंचुड़ा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यह घटना पांडुुआ शिखिरा-चापता ग्राम पंचायत अंतर्गत चापारुई मोड़ पर घटी है। विलेज पुलिस कर्मी गौतम दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हुगली ग्रामीण पुलिस के एएसपी कल्याण सरकार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात किसी पार्टी में आरोपित ने शराब पी थी। उसके बाद जब वह गाड़ी चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।