सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

नदिया में डीआरआई ने 6.68 करोड़ का सोना किया जब्त

बाइक सवार तस्कर को किया गया गिरफ्तार

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को केंद्रीय खुफिया एजेंसी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने विफल कर दिया है। बुधवार को एक विशेष अभियान के तहत डीआरआई की कोलकाता जोनल यूनिट ने करीब 4.9 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद किया। जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य लगभग 6.68 करोड़ रुपये आंका गया है।

खुफिया सूचना पर लक्ष़्मीगाछा मोड़ पर घेराबंदी

डीआरआई को सटीक गुप्त जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश से सोने की एक बड़ी खेप नदिया के रास्ते देश के आंतरिक हिस्सों में भेजी जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर बुधवार को कृष्णनगर के पास लक्ष्मीगाछा मोड़ पर जाल बिछाया गया। जब एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बड़ा अंदुलिया से चपड़ा की ओर जा रहा था, तब अधिकारियों ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से 21 पीले धातु के टुकड़े बरामद हुए। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि ये विदेशी मार्क वाले सोने के बिस्कुट (Bars), विकृत बार और सोने के टुकड़े हैं।

बांग्लादेश से तस्करी की बात कबूली

पूछताछ के दौरान आरोपी व्यक्ति बरामद सोने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या पहचान पत्र पेश नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि यह सोना अवैध तरीके से बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत लाया गया था। जांचकर्ताओं का अनुमान है कि इस खेप को कोलकाता या देश के अन्य बड़े शहरों में सप्लाई किया जाना था।

कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज

डीआरआई ने सोने को जब्त कर आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम (Customs Act), 1962 की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल के कारण पूर्वी सीमा पर तस्करी की गतिविधियों में तेजी आई है।

अब जांच एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि इस संगठित गिरोह के पीछे और कौन से मुख्य सरगना शामिल हैं। तस्करी के रूट, स्थानीय मददगारों और वित्तीय लेन-देन के स्रोतों को खंगाला जा रहा है। नदिया सहित अन्य सीमावर्ती इलाकों में अब चौकसी और कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

SCROLL FOR NEXT