टॉप न्यूज़

PM Modi संग बैठक से पहले Trump ने किया खेल! 'जैसे को तैसा' टैरिफ लगाया

ट्रंप की धमकी: आयात शुल्क पर बड़ा फैसला, मोदी से बैठक से पहले किया ऐलान

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 'धमकी' दी कि वह व्यापारिक साझेदारों से आयात पर व्यापक पारस्परिक शुल्क लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इसका मतलब है कि अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर वही शुल्क लगाएगा, जो वह देश अपने अमेरिकी आयात पर लगाता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा कि आज का दिन बड़ा है, पारस्परिक शुल्क !!! अमेरिका को फिर से महान बनाएं!!!' ट्रंप ने बिना कोई आंकड़े दिये यह भी आरोप लगाया कि भारत सबसे अधिक टैरिफ लगाता है।

हालांकि ट्रंप ने यह साफ नहीं किया है कि वह 'पारस्परिक' शब्द को किस तरह परिभाषित करते हैं और उनका आदेश किन उत्पादों पर लागू होगा। अगर विदेश व्यापार के शुल्कों में नाटकीय बढ़ोतरी हुई तो इससे विश्व अर्थव्यवस्था को तेज झटका लग सकता है, वृद्धि कम हो सकती है, जबकि महंगाई तेजी से बढ़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 2.35 बजे हुई।

एआई, सेमीकंडक्टर पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक से पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और ट्रंप के सबसे करीबी अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के साथ बैठकें कीं। मोदी ने तीनों बैठकों को अच्छा बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा - वाल्ट्ज के साथ ‘सार्थक बैठक’ हुई। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई। एआई (कृत्रिम मेधा), सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि इस पद पर गबार्ड की नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।

SCROLL FOR NEXT