टॉप न्यूज़

मेट गाला में छा गये महाराज बने दिलजीत दोसांझ

भारतीय संस्कृति का परचम लहराया, लोगों का दिल भी जीता

कोलकाता - दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला इस वक्त ग्लैमर वर्ल्ड में टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। मई के पहले मंडे को मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया और वो पहली बार रेड कार्पेट पर आते ही छा गए। दिलजीत ने न सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में भारतीय संस्कृति का परचम लहराया बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया। एक्टर ने मेट गाला 2025 में सिख महाराज के लुक में डेब्यू किया। दिलजीत ने अपनी शेरवानी लुक को आइवरी व्हाइट केप के साथ पूरा किया था। उन्होंने अपने डेब्यू के लिए नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया कॉस्ट्यूम पहना था। एक्टर के केप ने सबका खूब ध्यान खींचा।

दिलजीत ने आइवरी व्हाइट महाराज स्टाइल शेरवानी पहनी थी जिसपर गोल्डन रंग का बारीक कढ़ाई की हुई थी। उनके केप पर पंजाब का मैप बना था जिसमें पंजाबी में कुछ लिया भी हुआ था। दिलजीत ने अपने शाही लुक को शाही ज्वैलरी के साथ पूरा किया। वो राजा-महाराजाओं की तरह एमरल्ड ग्रीन कलर का चोकर और मोती की माला पहने दिखे। इस दौरान उनके हाथों में कटार भी था। उनका रॉयल लुक सोशल मीडिया पर छा गया है जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।

SCROLL FOR NEXT