सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले के डिगलीपुर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक्साइज टीम ने एक संगठित और सटीक छापेमारी अभियान के जरिए शराब तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस पूरी कार्रवाई को डिगलीपुर के एसडीपीओ अंकैश यादव के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर 08 अक्टूबर 2025 को पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने होरी बे, मोहनपुर क्षेत्र में एक सुनियोजित छापेमारी अभियान चलाया। इस टीम में पीसी के. इस्माइल, सोमा डे, सुशेन दास और सुब्रत विश्वास शामिल थे, जिन्होंने अपने समन्वित प्रयासों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया।
इस छापेमारी के दौरान टीम ने भारत निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की कुल 59 बोतलें जब्त कीं, जिनमें 750 एमएल की 7 बोतलें और 180 एमएल की 52 बोतलें शामिल थीं। यह खेप स्थानीय बाजार में अवैध रूप से वितरित की जाने वाली थी। इस कार्रवाई से न केवल अवैध शराब का एक बड़ा स्टॉक पकड़ा गया, बल्कि तस्करी में शामिल एक प्रमुख नेटवर्क की गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है।
डिगलीपुर एसडीपीओ अंकैश यादव ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज को अवैध गतिविधियों के दुष्परिणामों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे समाज में कानून का भय बना रहे और अवैध व्यापार पर लगाम लगाई जा सके।
यह सफलता उत्तर एवं मध्य अंडमान जिला पुलिस की उस नीति को भी रेखांकित करती है, जिसमें अवैध व्यापार, नशे के अवैध प्रसार और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई गई है।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस और एक्साइज टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि इस तरह के प्रयासों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने में मदद मिलती है।
यह छापेमारी न केवल एक अभियान थी, बल्कि यह साबित करती है कि जब कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूरी मुस्तैदी और समर्पण से काम करती हैं, तो अवैध गतिविधियों का सफाया संभव है।