Munmun
टॉप न्यूज़

योजनाओं से लोगों की भलाई कर रही हैं दीदी : दिनेश जैन गंगवाल

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 31 जुलाई को नेताजी इनडोर स्टेडियम में सीएम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान मंच से वक्तव्य रखते जैन समाज के प्रतिनिधि व जीतो के संयोजक दिनेश जैन गंगवाल ने सभी पूजा कमेटियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दीदी ने जिस तरह कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थ्य साथी जैसी योजनाओं से लोगों की भलाई कर रही हैं, इसके लिए हम अल्पसंख्यक जैन समाज की ओर से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि जैन समाज के कार्यक्रम में दीदी चार बार आयी हैं। बेलगछिया में भगवान पार्श्वनाथ के कार्यक्रम में भी वे पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि बंगाल किसी एक का नहीं, सबका है। गुरुवार को भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव भी था और उन्होंने भगवान से आशीर्वाद मांगा कि दीदी बंगाल को और विकसित बनाने में कामयाब हों।


SCROLL FOR NEXT