टॉप न्यूज़

धुरंधर ने बनाया एक और रिकॉर्ड

निर्माता-निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और इतिहास रच दिया है। यह फिल्म भारत में 850 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गयी है।

नई दिल्लीः सफलता के छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी निर्माता-निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और इतिहास रच दिया है। यह फिल्म भारत में 850 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गयी है। धुरंधर पहले ही पुष्पा 2 हिंदी को पछाड़ कर भारत में सबसे अधिक कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी थी।

फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने शनिवार को भारत में अपने प्रदर्शन के 38वें दिन 6.10 करोड़ की कमाई की। एक दिन पहले शुक्रवार को फिल्म ने 3.60 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 850.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

तरण आदर्श एक्स पर लिखते हैं, 850 नॉट आउट। धुरंधर एक बार फिर चमकी। छठे शनिवार को बिजनेस में 69.44% की बढ़ोतरी हुई, जो साफ तौर पर इसकी जबरदस्त दौड़ को दिखाता है। 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, अब बड़ा सवाल यह है – क्या यह 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी?

‘धुरंधर’ की 900 करोड़ के आंकड़े पर नजर

गौरतलब है कि पहले ही ‘धुरंधर’ ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय के बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है। ‘धुरंधर’ ने न केवल शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि बाहुबली 2, पुष्पा 2, कांतारा चैप्टर 1 और छावा जैसी पैन-इंडिया फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी है। हालांकि प्रभास की बड़ी फिल्म ‘द राजा साब’ की वजह से ‘धुरंधर’ के शो कम हुए हैं फिर भी बॉक्स ऑफिस पर उसकी पकड़ बरकरार है। शनिवार को छह करोड़ से अधिक कमाई इसका उदाहरण है।

रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गजों से सजी यह फिल्म अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस का एक ‘तूफान’ बन चुकी है। अब देखना है कि ‘धुरंधर’ 900 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाती है कि नहीं।

SCROLL FOR NEXT