सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में युवा शक्ति को सशक्त और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। अंडमान लॉ कॉलेज को ‘विकसित भारत युवा संसद–2026’ के आयोजन के लिए नोडल संस्थान के रूप में नामित किया गया है। यह जिम्मेदारी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सौंपी गई है। मंत्रालय ने कॉलेज की शैक्षणिक क्षमता और संगठनात्मक दक्षता पर विश्वास जताते हुए ‘मेरा युवा भारत (My Bharat)’ के माध्यम से कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पी.वी. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत तीन मिनट की वक्तव्य प्रतियोगिता आगामी 20 नवंबर 2025 को अंडमान लॉ कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए खुली होगी, चाहे वे छात्र हों या गैर-छात्र। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को https://mybharat.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन करना होगा।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि गैर-छात्र युवाओं की सहायता के लिए परिसर में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा, जहाँ उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया और प्रतियोगिता संबंधी सभी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम की थीम ‘आपातकाल के 50 वर्ष : भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक’ रखी गई है, जो भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली के इतिहास, संघर्ष और उससे मिली सीखों पर केंद्रित होगी।
वक्तव्य प्रतियोगिता अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु – पाँच भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिससे क्षेत्रीय विविधता और भाषाई समावेश को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए तीन मिनट का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन विषय की समझ, अभिव्यक्ति, तर्कशक्ति और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया जाएगा।
कॉलेज द्वारा गठित निर्णायक मंडल प्रतियोगिता के अंत में शीर्ष 10 प्रतिभागियों का चयन करेगा, जिन्हें राज्य स्तरीय दौर में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहाँ से चुने गए शीर्ष तीन प्रतिभागी दिल्ली में आयोजित होने वाली विकसित भारत युवा संसद–2026 में अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह का प्रतिनिधित्व करेंगे।
‘मेरा युवा भारत’ के संयुक्त निदेशक सुखरंजन विश्वास ने युवाओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने विचारों से देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में राजनीतिक चेतना, संवैधानिक मूल्यों की समझ और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा।
अंडमान लॉ कॉलेज प्रशासन ने सभी युवा प्रतिभाओं से इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।