कोलकाता : स्पीकर विमान बनर्जी ने बताया कि उन्होंने जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उन्हें फोन किया था। फोन उनके सेक्रेटरी ने उठाया था। उनके अनुसार जगदीप धनखड़ स्वस्थ्य हैं। वह विश्राम ले रहे थे इस कारण उनसे बातचीत नहीं हो पायी है। यह जानकर अच्छा लगा कि वह स्वस्थ हैं।
जगदीप धनखड़ ने अचानक सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने बेशक इस्तीफा देने के कारण का खुलासा किया है। उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है लेकिन हर कोई पूरी तरह से यह मानने को तैयार नहीं है कि उनके इस्तीफा के लिए सिर्फ यही कारण हो सकता है। बहरहाल, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे अलग अलग कयास लगाये जा रहे हैं। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ का बंगाल से गहरा रिश्ता रहा है। वे बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं और काफी चर्चा में भी रहे हैं। जगदीप धनखड़ के राज्यपाल रहने के दौरान संसदीय कामकाज में रीति नीति अनुसार विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी के साथ आमना सामना होता रहा है।
मंगलवार को स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि संसदीय काम काज के दौरान भले ही मतभेद रहे हों मगर व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ मधुर संबंध रहा है। स्पीकर ने कहा कि स्वास्थ्य कारण बताकर उन्होंने इस्तीफा दिया है मगर भीतर की बात क्या है, अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी धनखड़ का बंगाल से लगाव रहा है। यहां तक कि उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करना चाहते थे। इसे लेकर विधानसभा में स्पीकर तक धनखड़ का संदेश भी पहुंचाया गया था। हालांकि उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है।