अंतरा चौधुरी 
टॉप न्यूज़

सलील चौधुरी के नाम पर मेट्रो स्टेशन की मांग हुई तेज

बेटी अंतरा चौधुरी ने उठायी आवाज

कोलकाता: महानगर में आयोजित सलील चौधुरी के जन्मशताब्दी समारोह के दौरान एक पुराना प्रश्न फिर से सामने आया—क्या भारत के महान संगीतकारों में शामिल सलील चौधुरी को उनके शहर में वह सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं?

इस कार्यक्रम में उपस्थित उनकी बेटी और प्रसिद्ध गायिका अंतरा चौधुरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोलकाता मेट्रो में इतने प्रतिष्ठित कलाकारों के नाम पर स्टेशन हैं, लेकिन उनके पिता के नाम पर एक भी स्टेशन नहीं होना अत्यंत दुखद है। दक्षिण कोलकाता में एक नामी आभूषण कंपनी की ओर से सलील चौधुरी को समर्पित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कंपनी ने उनके सम्मान में विशेष स्मारक स्वर्णमुद्रा जारी की, जिसे ‘स्वर्णांजलि’ नाम दिया गया। यह स्वर्णमुद्रा उनके योगदान और स्मृति को सम्मान देने का अनूठा प्रयास है। समारोह में अंतरा और उनकी बहन संचारि चौधुरी के साथ कई जाने-माने कलाकार, जैसे श्रीकांत आचार्य, कल्याण सेन बराट और श्रीजात शामिल हुए।

कार्यक्रम में सलील चौधुरी की स्मृतियों को जीवंत करते हुए उनके समकालीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दृश्य-श्रव्य अंशों ने वातावरण को भावुक कर दिया। अंतरा चौधुरी ने कहा, पिता की जन्मशताब्दी पर यह स्वर्णमुद्रा हमारे लिए गर्व का विषय है, लेकिन यह भी उतना ही कष्टदायक है कि अब तक उनके नाम पर किसी मेट्रो स्टेशन का नामकरण नहीं हुआ।

उनके योगदान को देश और दुनिया ने सराहा, फिर अपने ही शहर में उन्हें वह मान क्यों नहीं मिल रहा? उन्होंने घोषणा की कि वे इस मांग को लेकर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाएंगी और जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को औपचारिक तौर पर ज्ञापन सौंपेंगी। अंतरा को विश्वास है कि सरकार उनकी इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी।

SCROLL FOR NEXT