टॉप न्यूज़

Delta Airlines Plane Crash : कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, 18 घायल

बर्फीली जमीन पर लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलटा, 18 घायल

कोलकाता: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हो गया है। यह डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग करते समय पलट गया। खबरों के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से पलट गया। हादसे के समय इस विमान में 80 लोग सवार थे।

डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर को लेकर मिनियापोलिस से टोरंटो आयी थी। रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग के दौरान पायलट ने विमान का कंट्रोल खो दिया और यह हादसा हो गया। हालांकि, अभी तक हादसे की मुख्य वजह एयरलाइंस द्वारा साफ नहीं किया गया है।

हादसे के तुंरत बाद एयरपोर्ट पर मौजूद इमरजेंसी टीम घटना स्थल पहुंच लोगों को निकालने में जुट गई। इस हादसे में तकरीबन 18 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, ज्यादातर लोगों को छुटपुट चोट भी लगी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि कैसे फ्लाइट बर्फीली जमीन पर उतरते ही फिसलने लगता है। उसके बाद देखते ही देखते विमान से धुंआ निकलने लगता है। उसके बाद उसमें एक तरफ आग लग जाती है। जिसके बाद तुरंत बचावकर्मी दल आग और धुएं पर काबू पाने के लिए फ्लाइट पर पानी डालने लगते हैं।

18 यात्री हुए घायल

इस हादसे के बाद डेल्टा एयरलाइंस ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 सोमवार को करीब 2 बजकर 15 मिनट (स्थानीय समय के मुताबिक) पर टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी। फिलहाल इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि 18 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SCROLL FOR NEXT