नई दिल्ली: सोमवार की शाम नई दिल्ली के लाल किला के पास हुई विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने पहलगाम हमले की भांति ही कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। भूटान की राजधानी थिंपू में आज सुबह उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पीएम मोदी ने कुछ ऐसी ही भाषा का उपयोग किया था और फिर पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर भारत ने सैन्य कार्रवाई की थी।
विस्फोट में मरने वाले की संख्या बढ़कर हुई 12
गौरतलब है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में आज तीन और लोगों की मौत के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को नौ लोगों के मरने की पुष्टि की थी और करीब 20 लोगों के घायल होने की बात कही थी।
सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि कल रात तक विस्फोट में नौ लोगों के मरने और 20 अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 12 हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस घातक विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।