नई दिल्लीः दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते कुल 97 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 200 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 48 आगमन और 49 प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गईं।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार, 200 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ और हवाई अड्डे पर उड़ानों के प्रस्थान में औसतन लगभग 23 मिनट की देरी हुई।
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डीआईएलएल ने दोपहर के समय एक पोस्ट में कहा कि परिचालन सुचारू रूप से जारी है। डीआईएलएल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।
घने कोहरे के कारण पिछले कई दिन से दिल्ली और अन्य हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन बाधित है।
लगातार जारी है समस्या
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार कोहरे के कारण उड़ानें रद्द हो रही हैं। सैकड़ों विमानों की उड़ान में विलंब भी हो रहा है। गहन कुहासा की वजह से विमानों के परिचालन में बाधा पहुंच रही है। उससे पहले इंडिगो संकट उत्पन्न हुआ था जिसमें हजारों उड़ानों को रद्द करना पड़ा था जिससे यात्रियों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा।
श्रीनगर से 11 उड़ानें रद्द
इधर कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, “खराब मौसम के कारण आज श्रीनगर हवाई अड्डे पर 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा।” इसके अलावा जम्मू और दिल्ली हवाई अड्डों पर खराब मौसम की स्थिति के कारण श्रीनगर आने वाली दो अन्य उड़ानें भी रद्द रहीं। अधिकारी के अनुसार, घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम बारिश की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि चार उड़ानें रवानगी के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे के एप्रन (विमान खड़े करने की जगह) पर इंतजार कर रही थीं, जबकि दो उड़ानें दिन में बाद में पहुंचने वाली थीं।