अलप्पुझा/ कोच्चि : सिंगापुर ध्वज वाले मालवाहक जहाज एमवी वान हाई 503, जिसमें एक सप्ताह पहले केरल के तट के पास आग लग गयी थी, उसका एक कंटेनर और एक जीवनरक्षक नौका सोमवार को अलप्पुझा जिले में किनारे पर आ गए, जिससे यह आशंका बढ़ गयी है कि आने वाले दिनों में और अधिक मलबा तट तक पहुंच सकता है। अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर संभवतः खाली था, यह कंटेनर और जीवनरक्षक नौका कक्काझोम क्षेत्र के निकट पाए गए। सिंगापुर के झंडे वाले इस जहाज में पिछले सोमवार को एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद आग लग गयी थी। जहाज पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को बचा लिया गया था जबकि चार लापता हैं।
घटनास्थल का दौरा करने वाले अलप्पुझा के जिलाधिकारी एलेक्स वर्गीस ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और शिपिंग कंपनी को सूचित कर दिया गया है। बचाव दल इन वस्तुओं को हटाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और वे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करेंगे। इस घटना से यह आशंका पैदा हो गयी है कि 17 और 18 जून को अलप्पुझा और एर्नाकुलम तटों पर अतिरिक्त कंटेनर बहकर आ सकते हैं।
इस बीच, रक्षा सूत्रों ने बताया कि मालवाहक जहाज को फिलहाल जहाज के मालिक द्वारा नियुक्त पेशेवर बचावकर्मी ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहाज के दो या तीन हिस्सों में अभी भी मामूली आग दिखाई दे रही है तथा धुआं उठ रहा है। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आवश्यक होने पर सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।