टॉप न्यूज़

DC vs RCB : क्या RCB ले पाएगी DC से पिछली हार का बदला ?

आईपीएल 2025 में RCB और DC ने शानदार खेल दिखाया है

नई दिल्ली - आईपीएल 2025 का 46वां मैच 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के पास दिल्ली को उनके घरेलू मैदान पर हराने का बेहतरीन अवसर होगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला पहले ही हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उनके घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया था। अब आरसीबी के पास उस हार का बदला लेने का अच्छा मौका है।

दिल्ली और आरसीबी दोनों ही टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और इस सीजन में उनका प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। आरसीबी ने अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने भी अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इसका मतलब है कि दोनों टीमें इस मैच में अपने-अपने पिछला मैच जीतने के बाद उतरेंगी। अब हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है।

RCB की संभावित प्लेइंग XI

RCB की बात करें तो ओपनिंग का जिम्मा विराट कोहली और फिल साल्ट संभाल रहे हैं। वहां उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल भी शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार यश दयाल भी दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस बेहद कम है।

RCB प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हो सकता है एक बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम इस मैच में एक बदलाव कर सकती है। वह श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा को बाहर करके उनकी जगह टी. नटराजन को मौका मिल दे सकते हैं। नटराजन ने इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। नटराजन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वह RCB के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली की टीम में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

DC प्लेइंग XI: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन

SCROLL FOR NEXT