टॉप न्यूज़

डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को उनही के घर में दी मात, गुस्से में आपा खो बैठें कार्लसन

कमाल के खेल का किया प्रदर्शन

नई दिल्ली - मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। अपने शतरंज करियर में गुकेश पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में कार्लसन को हराने में सफल रहे हैं। ​​इस रिजल्ट के बाद टूर्नामेंट में गुकेश और कार्लसन का हेड टू हेड के स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है। इसी के साथ गुकेश ने अपने करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल कर ली है। 

शुरुआत में पिछड़ने के बाद गुकेश ने की शानदार वापसी

स्टावेंजर में घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे कार्लसन ने खेल के अधिकांश समय में बढ़त बनाए रखी और बेहतर स्थिति से दबाव बनाए रखा। हालांकि, गुकेश ने भी दबाव वाली स्थिति में शानदार खेल दिखाया और दृढता, अनुशासन और धैर्य के साथ खुद का बचाव करते रहे और अंतिम चरणों में कार्लसन से हुई गलतियों का फायदा उठाया। कार्लसन ने जैसी ही वह गलती की, वैसे ही गुकेश ने उसका फायदा उठाते हुए सटीक जवाबी चाल चलते हुए कार्लसन को ऐसी हार थमाई जिसे वो हमेशा याद रखेंगे।

कार्लसन ने हार के बाद की ऐसी हरकत

जाहिर तौर पर कार्लसन इस हार से काफी हताश नजर आए। हार के बाद उन्होंने टेबल पर मुक्का मारा, जिससे मोहरें गिर गईं। इसके बाद वह तेजी से वहां से निकल गए। राउंड 6 से पहले, कार्लसन 9.5 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद थे, उसके बाद फैबियानो कारुआना 8 और हिकारू नाकामुरा 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे। गुकेश की इस जीत ने खिताब की दौड़ में नया रोमांच ला दिया है। अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आखिरी के बचे हुए कुछ मैचों में प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेंगे।

SCROLL FOR NEXT