टॉप न्यूज़

उत्तर और मध्य अंडमान के कटबर्ट खाड़ी के सुदूर जंगल से 20 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : मध्य अंडमान जिले के कटबर्ट खाड़ी के घने जंगल क्षेत्र से अधिकारियों ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए 20 किलोग्राम से अधिक मेथम्फेटामाइन जब्त किया। क्षेत्र में हाल ही में हुई मेथ जब्ती पर कार्रवाई करते हुए चंदन जीएस, दानिप्स, एसडीपीओ रंगत की देखरेख में एक पुलिस ने जंगल में अभियान चलाया। इस दल में थाना बिलिग्राउंड और थाना रंगत के अधिकारी शामिल थे, जिनमें एसआई एम.वी. शिजू कुमार (एसएचओ थाना बिलिग्राउंड), एचसी दिवबेंदु बिस्वास शामिल रहे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 किलो से अधिक मादक पदार्थ जप्त किया इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


SCROLL FOR NEXT