टॉप न्यूज़

द्वीप पर्यटन महोत्सव-2025 के तीसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

आईटीएफ ग्राउंड में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : द्वीप पर्यटन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन पूरे उत्साह और धूमधाम से किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को आईटीएफ ग्राउंड में बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। मुख्य भूमि और द्वीपों से आए कलाकारों ने नृत्य, गीत, बैंड और वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दिसंबर माह के उत्सवपूर्ण माहौल के चलते लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लिया। रंग-बिरंगी रोशनी, ऊर्जावान संगीत और नृत्य ने पूरे परिसर को यादगार बना दिया। बच्चों के लिए बनाए गए फन गेम्स कॉर्नर में भी खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों और नमकीनों के स्टॉलों पर भारी भीड़ रही। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन विभागों में सूचना, प्रचार एवं पर्यटन, कृषि, उपायुक्त कार्यालय कार निकोबार, एएजेवीएस, श्री विजयपुरम नगर परिषद, मत्स्य, उद्योग और अंडमान-निकोबार कमांड शामिल रहे। सूचना, प्रचार एवं पर्यटन निदेशालय द्वारा कला एवं संस्कृति विभाग और अंडमान-निकोबार प्रशासन के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

यह उत्सव न केवल द्वीपीय कलाकारों को मंच प्रदान करता है, बल्कि मुख्य भूमि के कलाकारों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर भी देता है। द्वीप पर्यटन महोत्सव मुख्य पवेलियन में नृत्यांगन द्वारा झूमर नृत्य, लक्ष इंस्टिट्यूट ऑफ शिक्षा और ईजेडसीसी पश्चिम बंगाल के कलाकारों की रचनात्मक प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं एसजेडसीसी के कलाकारों द्वारा थैय्यम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम के सत्र में जम्मू-कश्मीर के कलाकारों और यूनिटी ऑर्केस्ट्रा की जीवंत प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। मरीना एस्प्लेनेड, वांडूर, मायाबंदर और डिगलीपुर सहित विभिन्न स्थानों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन विविध प्रस्तुतियों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए पूरे द्वीपसमूह में उत्सव का माहौल बना दिया।

SCROLL FOR NEXT