प्रभाष राय आईटीआई आमतल्ला में रोजगार व अप्रेंटिशशिप मेले के दौरान उमड़ी भीड़ 
टॉप न्यूज़

प्रभाष राय आईटीआई आमतल्ला के रोजगार मेले में उमड़ी भीड़

दक्षिण 24 परगना : टेक्निकल एडुकेशन ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट विभाग की ओर से अलीपुर अनुमंडल के प्रभाष राय आईटीआई आमतल्ला में रोजगार व अप्रेंटिशशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में नौकरी चाहने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी। जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि उत्कर्ष बांग्ला, वोकेशनल, पॉलिटेक्निकल और आईटीआई पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। इस मौके पर कई प्राइवेट कंपनियों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस मौके पर 500 से अधिक लोग रोजगार मेले में पहुंचे। इस मौके पर 32 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये गये। यहां उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से स्किल डेवलपमेंट के तहत खास पहल उत्कर्ष बांग्ला है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण मुहैया करवाया जाता है।

SCROLL FOR NEXT