कीव : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘क्रीमिया रूस के साथ रहेगा’। ट्रंप ने शुक्रवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का जिक्र करते हुए कहा कि वह (जेलेंस्की) मौजूदा स्थिति को समझते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ‘टाइम’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। ट्रंप, जेलेंस्की पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता का विरोध करके युद्ध को लम्बा खींचने का आरोप लगाते रहे हैं।
क्रीमिया दक्षिणी यूक्रेन में काला सागर के किनारे एक रणनीतिक प्रायद्वीप है। वर्ष 2014 में रूस ने इस पर कब्जा कर लिया था, जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर थे। ट्रंप ने कहा, ‘हम जिस अवधि की बात कर रहे हैं, उससे बहुत पहले से ही उनकी पनडुब्बियां वहां मौजूद हैं। क्रीमिया में लोग मुख्य रूप से रूसी भाषा बोलते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह ओबामा ने दिया था। यह ट्रंप ने नहीं दिया था।’