कोलकाता : कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाले सेकेंड हुगली ब्रिज पर जहां से रोजाना लाख के करीब गाड़ियां गुजरती हैं। सामने राज्य सचिवालय नवान्न है ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहता है। रविवार को सेकेंड हुगली ब्रिज टोल के निकट का नजारा अलग दिखा। मरम्मत कार्य की वजह से गाड़ियों के आवागमन पर रोक थी जिसका स्थानीय कुछ लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। यहां क्रिकेट खेलते हुए लोग नजर आये।
टोल प्लाजा के कर्मचारी उत्साह से क्रिकेट खेला
केबल और बेयरिंग की मरम्मत के काम के चलते रविवार को सेकेंड हुगली ब्रिज पूरे दिन यातायात के लिए बंद रहा। सांतरागाछी बस टर्मिनस के पास कोना एक्सप्रेस वे पर लोहे की बीम लगाने के लिए भी सड़क यातायात के लिए बंद रही। इसके साथ ही, हुगली ब्रिज पर एक और नजारा देखने को मिला। टोल प्लाजा के पास टोल प्लाजा कर्मचारी उत्साह से क्रिकेट खेल रहे थे। टोल कर्मचारी तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे अन्य टोल प्लाजा कर्मचारी भी खेल देखने के लिए इकट्ठा हुए थे।
कोना एक्सप्रेस वे में पूरा किया गया खंभों में बीम लगाने का काम
केबल और बेयरिंग की मरम्मत के काम के लिए रविवार को दूसरे हुगली ब्रिज पर पूरे दिन यातायात बंद रखा गया। इसके अलावा, सांतरागाछी बस टर्मिनस के पास कोना एक्सप्रेसवे पर दो खंभों पर लोहे के बीम लगाने के काम किया जा रहा है। कोलकाता और हावड़ा के बीच दूसरे हुगली ब्रिज को रविवार की सुबह 4 बजे से रात 9:30 बजे तक बंद रखा गया था। वाहनों को निवेदिता ब्रिज के रास्ते डायवर्ट किया गया। रविवार होने के कारण सड़क पर यातायात का दबाव अन्य दिनों की तुलना में काफी कम था। यात्रियों की ज्यादा भीड़ नहीं थी। फिर भी जो घर से निकले थे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। सांतरागाछी स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें काफी देर तक किसी वाहन का इंतज़ार करना पड़ रहा था।