सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग अंचल आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह पिंगला-सबंग ब्लॉक के कई गांवों में छापेमारी की। एक के बाद एक शराब बनाने वाली भट्टियों पर छापे मारे गए, तथा शराब बनाने के उपकरण और विभिन्न मशीनरी नष्ट कर दी गईं। इस दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को पिछले कई दिनों से सबंग-पिंगला ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर शराब बनाने की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग के अधिकारियों ने एक-एक करके उन इलाके में अभियान चलाना शुरू कर दिया। विशेष सूत्रों के अनुसार शनिवार को पिंगला ब्लॉक के जामना, गंगादासचक, उजान, कुसुमाड़ा और एगारोमाईल में अभियान चलाया गया। उन्होंने सबंग ब्लॉक के दंतारा, नीला, हरेकृष्ण बूथ और देहाती सहित कई गांवों में छापेमारी की। उन्होंने एक के बाद एक गांवों की शराब की भट्टियों पर छापा मारा और करीब 69 लीटर शराब बरामद कर नष्ट कर दी। उसके अलावा 820 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की गई तथा शराब बनाने वाली दो मटकिया जब्त की गईं लेकिन अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी सभी जगहों पर लगातार छापेमारी जारी रहेगी।