टॉप न्यूज़

फिर पैर पसार रहा कोरोना, सक्रिय मामले बढ़कर 257 हुए

नयी दिल्ली : सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में हाल में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल आने के बाद भारत भी अलर्ट मोड में आ गयी है। भारत में कोविड-19 स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। बताया जाता है कि गत सोमवार (19 मई) तक देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 257 है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को एक समीक्षा बैठक की, जिसमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ डिविजन, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और केंद्र के अस्पतालों के विशेषज्ञ मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत में कोविड-19 स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। गत सोमवार तक भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 257 है। देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत आंकड़ा कम है। इनमें से लगभग सभी मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं।

ताजा संक्रमण के लिए नया वेरिएंट है जेएन.1 जिम्मेदार

गौरतलब है कि एशिया के कई देशों में कोविड-19 के नये वेरिएंट ने हड़कंप मचाया है। ताजा मामलों में बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से जेएन.1 वैरिएंट जिम्मेदार है जो ओमिक्रॉन बीए.2.86 वैरिएंट का नया वेरिएंट है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12 मई से अब तक 164 मामले सामने आये हैं। केरल में सबसे अधिक 69 मामले, तो वहीं महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 8 नये मामले, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 मामले सामने आये। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया है।

SCROLL FOR NEXT