टॉप न्यूज़

Howrah में कोर्ट ने रामनवमी की रैली निकालने की दी इजाजत

कोर्ट ने साथ ही लगाई कुछ शर्तें

कोलकाता - कोलकाता हाई कोर्ट की तरफ से 4 अप्रैल शुक्रवार को एक फैसला सामने आया है। कोर्ट ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने यह रैली छह अप्रैल को निकालने की अनुमति दी है।

कोर्ट ने लगाई कुछ शर्तें

कोर्ट ने इस रैली को निकालने के लिए हिंदू संगठन पर कुछ शर्तें भी लगाई है। सूत्रों के मुताबिक यह रैली नरसिंह मंदिर से शुरू होगी और जीटी रोड से होते हुए हावड़ा मैदान में खत्म होगी। कोर्ट ने जो शर्तें लगाई हैं उनमें कहा गया है कि रैली में किसी व्य​क्ति के पास कोई ह​थियार नहीं होना चाहिए। कोर्ट ने झंडे और प्ला​स्टिक का गदा लेकर रैली में जाने कह अनुमति दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि रैली के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियों को होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा​ कि रैली सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच निकालनी होगी। कोर्ट ने रैली में 500 लोगोें के शामिल होने की अनुमति दी है।

SCROLL FOR NEXT