टॉप न्यूज़

भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना

कोरोना के मरीजों में बेहद मामूली लक्षण, मौजूदा वेरिएंट को ज्यादा गंभीर नहीं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

नयी दिल्ली : कोरोना एक बार फिर भारत में पैर पसारता दिख रहा है। इस साल देश में अब तक कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों में ज्यादा लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन नये मामले दर्ज किये गये हैं जबकि गुजरात में 15 और महाराष्ट्र में 26 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है लेकिन साथ ही कहा है कि वर्तमान जेएन।1 वेरिएंट कम गंभीर है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

हरियाणा में 3 नये मामले

हरियाणा के गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक कोविड-19 का मामला सामने आया है। गुरुग्राम में 31 वर्षीय एक महिला, जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी, और 62 वर्षीय एक पुरुष, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, संक्रमित पाये गये हैं। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि हम मरीजों की निगरानी कर रहे हैं और उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान कर टेस्टिंग की जा रही है। फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र के सेहटपुर निवासी 28 वर्षीय एक सिक्योरिटी गार्ड कोविड पॉजिटिव पाया गया।

गुजरात में जेएन।1 वेरिएंट की पुष्टि

गुजरात में लंबे समय बाद 15 नये कोविड मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 13 अहमदाबाद शहर, एक राजकोट और एक अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र से है। सभी मामले ओमिक्रॉन के जेएन।1 वेरिएंट के हैं, जो कम गंभीर माना जा रहा है। गुजरात के अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ। नीलम पटेल ने बताया कि ये मामले सिंगापुर, चीन और थाइलैंड जैसे देशों में बढ़ते मामलों के कारण भारत में आये हैं क्योंकि लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं।

महाराष्ट्र में 22% परिवारों में कोविड/फ्लू जैसे लक्षण

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जहां एक सर्वे के अनुसार 22 फीसदी परिवारों में एक या अधिक व्यक्तियों में कोविड, फ्लू या वायरल बुखार जैसे लक्षण पाये गये हैं। सर्वे में यह भी सामने आया कि केवल 1 में से 20 लोग ही वायरल लक्षणों के लिए कोविड टेस्ट करा रहे हैं, जिसके कारण आंकड़े वास्तविक स्थिति को कम आंक सकते हैं। महाराष्ट्र में जनवरी 2025 से अब तक 132 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 126 मुंबई से हैं।

SCROLL FOR NEXT