वैक्सीन बेअसर!  
टॉप न्यूज़

कोरोना की चौथी लहर आयी तो 28 दिन रहेगी !

नये वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर! सक्रिय मामले बढ़कर 1326 हुए

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में हो रही वृद्धि के बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नया वैरिएंट मौजूदा वैक्सीन पर असर नहीं दिखा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगर महामारी की चौथी लहर अगर आती भी है, तो वह ज्यादा लंबी या जानलेवा नहीं होगी और उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा। इस बीच देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1326 हो गयी जबकि अब तक 14 मौतें हो चुकी हैं।

बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वैक्सीन नये वैरिएंट पर बेअसर है इसलिए टीकाकरण के बावजूद सावधानी जरूरी है, क्योंकि यह पूरी तरह से इम्यूनिटी नहीं दे रहा है हालांकि यह शरीर को वायरस से लड़ने में कुछ हद तक मदद जरूर करता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे का कहना है कि कोविड की चौथी लहर आती है तो उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि 2022 के बाद नये वैरिएंट की वजह से कोविड पेशेंट कई बार बढ़े हैं लेकिन कोई गंभीर स्थिति नहीं देखी गयी। इस बार भी बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। भारत में चार नये वैरिएंट मिले हैं, जिनकी पहचान दक्षिण और पश्चिम भारत में हुई है। ये वैरिएंट एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 हैं।

6 राज्यों में अब तक 14 की मौत

जयपुर में 26 मई को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से एक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दूसरी मौत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 26 साल के युवक की हुई। उसे पहले से ही टीबी की बीमारी थी। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। ठाणे में ही रविवार को अस्पताल में इलाज करा रहे 21 साल के युवक की मौत हो गयी। उसका 22 मई से इलाज चल रहा था। इससे पहले 17 मई को कर्नाटक के बेंगलुरू में 84 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि बुजुर्ग की मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई थी। 24 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। केरल में दो लोगों की कोविड से मौत हुई है।

SCROLL FOR NEXT