हुगली : उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगर पालिका के ठेका सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर शहर की सफाई का काम शुरू कर दिया। पिछले पांच दिनों में, शहर की सड़कें कचरे से भरी पड़ी हुई थीं और स्थानीय लोग परेशान थे। मंगलवार की रात से कर्मचारियों ने सफाई शुरू कर दी। सफाई कर्मियों की मांग का समर्थन करते हुए सीपीआईएम ने बुधवार को नगर पालिका गेट पर प्रदर्शन किया और नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। ठेका सफाई कर्मियों ने जिला तृणमूल नेतृत्व और नगरपालिका के दो पार्षदों के साथ बैठक की। उसके बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सात दिनों के भीतर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। उत्तरपाड़ा-कोतरंग पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव ने कहा कि नागरिकों की सेवा प्रदान करने में नगरपालिका का सुनाम है। कुछ लोगों ने इसे नष्ट करने का प्रयास किया है। सफाई कर्मियों की समस्या को लेकर बोर्ड मीटिंग में चर्चा होगी।