रंगलाल हालदार के नेतृत्व में अभियान तेज
केंद्र द्वारा ग्रामीण रोजगार योजना में संशोधन के खिलाफ उठायी आवाज
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 जनवरी 2026 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हालिया संशोधन के विरोध में अंबेडकर प्रतिमा के निकट गोलघर में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के बैनर तले शांतिपूर्ण भूख हड़ताल का आयोजन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अंडमान एवं निकोबार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंगलाल हालदार ने किया। भूख हड़ताल में अभियान समिति के अध्यक्ष जी. भास्कर, अंडमान एवं निकोबार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता के. गणेशन, प्रवक्ता तमिल सेल्वन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जुबैदा बेगम सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रभारी, युवा कांग्रेस, सिंधुजा राजू की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि योजना में किए गए संशोधन से ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार के अवसरों में भारी कमी आएगी और जरूरतमंदों को सुनिश्चित रोजगार देने का मूल उद्देश्य कमजोर होगा। नेताओं ने कहा कि सीमित रोजगार अवसरों वाले द्वीप क्षेत्रों में इसका सबसे अधिक असर दिहाड़ी मजदूरों और हाशिए पर पड़े वर्गों पर पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान द्वीपवासियों से जुड़े कई स्थानीय और लंबे समय से लंबित मुद्दों को भी उठाया गया। प्रमुख मांगों में द्वीपवासियों के लिए 100 प्रतिशत रोजगार आरक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग-4 की जर्जर स्थिति में तत्काल सुधार कर उसका रखरखाव अंडमान लोक निर्माण विभाग को सौंपने, द्वीपों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग शामिल रही। इसके अलावा लोक निवास को नियमित जनसुनवाई के लिए खोलने, जी.बी. पंत अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता व चिकित्सा सुविधाओं में सुधार, अनीशी योजना के पुनः क्रियान्वयन तथा जनजातीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा की मांग भी उठाई गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रशासन की लगातार उपेक्षा के कारण आम जनता का जीवन स्तर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मीडिया से बातचीत में एएनटीसीसी अध्यक्ष रंगलाल हालदार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वीपवासियों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पार्टी लोकतांत्रिक आंदोलन को और तेज करेगी।