टॉप न्यूज़

कांग्रेस ने ईरान पर इजराइल की हालिया बमबारी और निशाना बनाकर की गयी हत्याओं की निंदा की

‘ईरान की संप्रभुता पर हमला भावी संघर्ष के बीज बोयेगा’

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने ईरान पर इजराइल की हालिया ‘बमबारी और निशाना बनाकर की गयीं हत्याओं’ की रविवार को निंदा करते हुए कहा कि ईरान की संप्रभुता पर हमला और इसके अधिकारों का उल्लंघन अस्थिरता को बढ़ायेगा तथा भावी संघर्ष के बीज बोयेगा। कांग्रेस ने कहा कि भारत को स्पष्ट रूप से बोलना चाहिए, जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और तनाव को कम करने तथा बातचीत को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध हर कूटनीतिक माध्यम का उपयोग करना चाहिए।

कूटनीति, संवाद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर

कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह एक खतरनाक उकसावे की कार्रवाई है, जिसके गंभीर क्षेत्रीय व वैश्विक परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने लिखा कि ईरान की संप्रभुता पर यह हमला और उसके अधिकारों का उल्लंघन-चाहे वह हवाई हमलों के जरिये हो या गुपचुप हत्याओं के माध्यम से, अस्थिरता को और बढ़ा देगा तथा भावी संघर्ष के बीज बोयेगा। रमेश ने कहा कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है कि हिंसा के बजाय कूटनीति, संवाद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग ही आगे बढ़ने का एकमात्र वैध और स्थाई मार्ग हैं। रमेश ने कहा कि भारत के ईरान के साथ लंबे समय से सांस्कृतिक संबंध रहे हैं और हाल के दशकों में इजराइल के साथ रणनीतिक संबंध भी विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह विशिष्ट स्थिति भारत को तनाव कम करने और शांति स्थापित करने की नैतिक जिम्मेदारी प्रदान करती है।

मोदी की विदेश यात्रा पर किये कई गंभीर सवाल

रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कई गंभीर सवाल खड़े करते हुए उन्हें 4ई की बात याद दिलाई। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी में विदेश दौरों के लिए 3ई ऊर्जा, उत्साह और उमंग बहुत है लेकिन 4ई सहानुभूति क्यों नहीं है? कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या वे मणिपुर जाने के लिए कोई सहानुभूति रखते हैं या नहीं? जहां लोगों का दुख कम नहीं हो रहा है। स्थिति बिगड़ चुकी है। रमेश ने कहा कि मई, 2023 से यह मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है। पीएम का मणिपुर के साथ इस तरह का व्यवहार करना बहुत ही निराशाजनक है। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के लिए रवाना हो गये हैं।

SCROLL FOR NEXT