टॉप न्यूज़

कांग्रेस और माकपा आतंकवादियों का बचाव कर रहीं : भाजपा

"रॉबर्ट वाद्रा, वी डी सतीशन और एम ए बेबी ने की है सुरक्षा चूक की आलोचना

तिरुवनंतपुरम : केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कांग्रेस और माकपा पर कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले हुए हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का बचाव करने का आरोप लगाया। इन दलों ने वहां सुरक्षा व्यवस्था की कथित तौर पर आलोचना की थी। चंद्रशेखर ने सवाल किया कि रॉबर्ट वाद्रा, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और माकपा महासचिव एम ए बेबी "पाकिस्तानी आतंकवादियों का बचाव" क्यों कर रहे हैं। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि भारत हमले का जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि जो लोग सुरक्षा चूक की आलोचना कर रहे हैं, वे उस हमले का बचाव कर रहे हैं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, "रॉबर्ट वाद्रा, वी डी सतीशन और एम ए बेबी आतंकवादियों का बचाव क्यों कर रहे हैं? मैं इसके पीछे की मंशा नहीं समझ पा रहा हूं। क्या उनकी तुष्टीकरण की राजनीति इस स्तर पर पहुंच गई है? मेरा उनसे अनुरोध है कि उन्हें आतंकवादियों का बचाव नहीं करना चाहिए। उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि उन्होंने जो कहा वह गलत था और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।"

चंद्रशेखर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का जिम्मा सेना, वहां की पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) संभाल रहे हैं, जो इस मामले में "सक्षम" हैं। उन्होंने कहा कि यदि वाद्रा, सतीशन और बेबी सुरक्षा विशेषज्ञ हैं तो उन्हें वहां जाकर काम करने या बयान देने दीजिए।

SCROLL FOR NEXT