निधि, सन्मार्ग संवाददाता
मध्यमग्राम : उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में जेसोर रोड पर यात्री परिवहन करने वाली दो बसों के कर्मचारियों के बीच हुई भीषण मारपीट ने एक बार फिर यात्रियों को भयभीत कर दिया है। यह घटना मध्यमग्राम चौमाथा पर घटी, जब दो अलग-अलग रूट की बसों—79B और DN18—के ड्राइवर और कंडक्टर ने सड़क पर खतरनाक तरीके से रेस लगाई और एक-दूसरे को साइड देने के मामूली विवाद पर उलझ गए।
यह मामूली कहा-सुनी जल्द ही एक हिंसक झड़प में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, DN18 रूट की बस के कर्मचारियों ने 79B बस के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि DN18 बस के मालिक के बेटे, जो संभवतः उस समय बस में ही मौजूद था, ने आपा खो दिया और मारपीट में स्क्रू-ड्राइवर का इस्तेमाल किया।
भीषण हमला और घायल कंडक्टर
हमले में, DN18 बस के मालिक के बेटे और कंडक्टर ने 79B बस के कर्मचारियों को निशाना बनाया। आरोप है कि मालिक के बेटे ने वृद्ध कंडक्टर की आँख के ठीक ऊपर, माथे पर स्क्रू-ड्राइवर घोंप दिया। इस बर्बर हमले से वृद्ध कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ होकर गिर पड़े। बस के ड्राइवर पर भी स्क्रू-ड्राइवर से पैरों में वार करने की खबर है।
यात्रियों में दहशत
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेआम हुई इस खूनी वारदात को देखकर दोनों बसों में मौजूद यात्री और राहगीर आतंकित होकर चीखने-चिल्लाने लगे। यात्रियों ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब यात्री काम से वापस लौट रहे थे और अपने गंतव्य पर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। यात्रियों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इन रूटों पर बसों की रेस और मनमानी चल रही है, जिससे उनकी जान हमेशा खतरे में रहती है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मध्यमग्राम चौमाथा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ वृद्ध कंडक्टर को तुरंत बचाया और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों और यात्रियों की मदद से पुलिस ने DN18 बस के मालिक के बेटे और कंडक्टर दोनों हमलावरों को पकड़ा और उन्हें हिरासत में लेकर मध्यमग्राम थाने को सौंप दिया।
पुराना डर फिर ताजा
इस घटना ने मध्यमग्राम इलाके में यात्रियों के बीच पुराने डर को फिर से ताजा कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले, जेसोर रोड पर ही दो बसों की लापरवाही भरी रेस के कारण हुई एक भीषण दुर्घटना में स्कूटी सवार एक माध्यमिक की छात्रा की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। यात्रियों ने मांग की है कि प्रशासन इस रूट पर बसों की रेस और गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी जानलेवा घटनाएं दोबारा न हों।