टॉप न्यूज़

‘अभया के माता-पिता की वेदना पर संवेदना’

कोलकाता : मंत्री और तृणमूल नेता डॉ. शशि पाँजा ने अभया के माता-पिता की पीड़ा को समझते हुए कहा है कि वे उनकी भावनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि अभया के माता-पिता ने अपनी बेटी को खोया है, और उनकी इस मुश्किल घड़ी में किसी भी बात पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। डॉ. पाँजा ने सीबीआई से अपील की है कि वे इस मामले को जल्दी सुलझाएं और अभया के माता-पिता को न्याय दिलाएं। उल्लेखनीय है कि अभया के माता-पिता ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें उनके अनुसार पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार और प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं और पीड़ित परिवार को पूरा समर्थन देंगे।

SCROLL FOR NEXT