कोलकाता: बंगाल में निवेश और रोजगार के अवसरों को और विस्तार देने के उद्देश्य से आगामी 18 दिसंबर को कोलकाता के धनधान्य स्टेडियम में बिजनेस एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में राज्य सरकार 8 प्रमुख उद्योग क्षेत्रों पर विशेष रूप से जोर दे रही है।
नवान्न सूत्रों के अनुसार, इनमें इस्पात, मणि-रत्न, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), सेमीकंडक्टर, पर्यटन और वस्त्र उद्योग शामिल हैं। इसके अलावा अन्य औद्योगिक क्षेत्रों पर भी चर्चा की जाएगी। नवान्न सूत्रों के अनुसार, कॉन्क्लेव के पहले चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल की औद्योगिक प्रगति, निवेश के अनुकूल माहौल और भविष्य की संभावनाओं को उद्योग जगत के सामने प्रस्तुत करेंगी।
वहीं हर्ष नेवटिया, संजीव गोयनका, रुद्र चटर्जी, संजय बुधिया, उमेश चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित उद्योगपति राज्य में उद्योग स्थापना के दौरान सरकार से मिलने वाले सहयोग पर अपने विचार रखेंगे। कॉन्क्लेव के दूसरे चरण में विश्व बैंक के सहयोग से राज्य में चल रही प्रमुख परियोजनाओं पर प्लेनरी सत्र आयोजित होगा। साथ ही, सम्मेलन के दौरान इन विशेष 8 क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।