टॉप न्यूज़

डॉ. आर.पी. अस्पताल, मायाबंदर में डॉक्टरों और एम्बुलेंस की कमी पर चिंता

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : डॉ. आर.पी. जिला अस्पताल, मायाबंदर में डॉक्टरों की गंभीर कमी और एम्बुलेंस की अनुपलब्धता को लेकर उत्तर एवं मध्य अंडमान में स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में मायाबंदर के पूर्व प्रमुख अब्दुल सिद्दीक द्वारा उत्तर एवं मध्य अंडमान के उपायुक्त को एक लिखित प्रतिवेदन सौंपा गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल के कई डॉक्टर या तो बीमारी के कारण अवकाश पर हैं अथवा आधिकारिक कार्य से श्री विजयपुरम गए हुए हैं। वर्तमान में जिला अस्पताल में केवल दो जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) और एक बाल रोग विशेषज्ञ के भरोसे ओपीडी और इनडोर सेवाएं संचालित की जा रही हैं। अत्यधिक कार्यभार के कारण उपलब्ध डॉक्टरों पर शारीरिक और मानसिक दबाव बढ़ गया है, जिससे दैनिक ओपीडी, भर्ती मरीजों और आपातकालीन कॉल को संभालना अत्यंत कठिन हो गया है। प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि डॉक्टरों की कमी की समस्या पहले भी संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाई जा चुकी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनहित में तत्काल एक अतिरिक्त जीडीएमओ और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की गई है। स्थिति को और गंभीर बनाते हुए बताया गया कि वर्तमान में अस्पताल के पास कोई एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है। अस्पताल से जुड़ी एकमात्र एम्बुलेंस मरीज को लेकर पोर्ट ब्लेयर गई हुई है, जिससे आपात स्थिति में कोई वैकल्पिक वाहन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में रेफरल या किसी भी आपात स्थिति में मरीजों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि पर्याप्त बुनियादी ढांचे के बावजूद डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और आवश्यक आपात सेवाओं की कमी के कारण जिला अस्पताल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उत्तर एवं मध्य अंडमान के निवासियों के लिए निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु तत्काल ध्यान, बैकअप व्यवस्था और अतिरिक्त एम्बुलेंस की मांग की गई है।

SCROLL FOR NEXT