टॉप न्यूज़

CNG-PNG की कीमतों में जल्द आ सकती है गिरावट, सरकार ने दो साल में पहली बार घटा दिये APM के दाम

एपीएम गैस की कीमत घटने से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसे शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को मदद मिलेगी

नई दिल्ली - जल्द ही सीएनजी, जो वाहनों में ईंधन के रूप में उपयोग होती है, और पीएनजी, जो घरेलू रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल की जाती है, की कीमतों में कमी आ सकती है। सरकार ने इन गैसों के उत्पादन में काम आने वाली प्राकृतिक गैस की कीमतों में दो साल बाद पहली बार कटौती की है। यह फैसला कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट को देखते हुए लिया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाले पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बिना नीलामी के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC को विरासत क्षेत्रों से मिलने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत 6.75 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) कर दी गई है।

एपीएम की कीमत के लिए लागू हुआ था नया फॉर्मूला

अप्रैल 2023 में सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए एक नया फॉर्मूला लागू किया गया था, और अब इस नई व्यवस्था के तहत यह पहली बार है जब कीमतों में कटौती की गई है। इस फैसले से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसी शहरी गैस वितरक कंपनियों को राहत मिलेगी, जो हाल ही में उत्पादन लागत बढ़ने के कारण दबाव में थीं। दरअसल, अप्रैल 2023 में केंद्र सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी थी, जिसके तहत एपीएम गैस—यानी पुराने क्षेत्रों से मिलने वाली प्राकृतिक गैस—की कीमत को हर महीने के औसत कच्चे तेल आयात मूल्य के 10% पर निर्धारित किया जाना था।

इस मूल्य निर्धारण में न्यूनतम सीमा 4 डॉलर और अधिकतम सीमा 6.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) तय की गई थी। तय किया गया था कि अधिकतम मूल्य दो वर्षों तक स्थिर रहेगा, और फिर हर साल 0.25 डॉलर की दर से बढ़ेगा। इसी फॉर्मूले के तहत अप्रैल में यह अधिकतम मूल्य बढ़कर 6.75 डॉलर हो गया था।

कच्चे तेल में गिरावट

पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी गई। WTI क्रूड ऑयल फ्यूचर्स 0.25 प्रतिशत या 0.15 डॉलर की कमी के साथ 60.79 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.90 प्रतिशत या 0.57 डॉलर घटकर 62.78 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

SCROLL FOR NEXT