टॉप न्यूज़

सीएम का प्रस्ताव : विधानसभा में अधिक उपस्थिति पर पुरस्कार

कोलकाता : विधानसभा में कई बार विधायकों की कम उपस्थिति पर स्पीकर विमान बनर्जी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने चीफ व्हीप से भी इस ओर ध्यान देने के लिए कहा है। मंगलवार को विधानसभा में विधायकों की हाजिरी को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने पुरस्कृत करने तक का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पीकर से अनुरोध करूंगी कि जो प्रतिदिन विधानसभा में आते हैं, जिसकी उपस्थिति अधिक होगी, उसे पुरस्कृत किया जाए। इससे एक प्रतियोगिता होगी। सदन में उपस्थिति बढ़ेगी। सीएम ने यह भी कहा कि अगर कोई अस्वस्थ है तो उन्हें इससे छूट दें।

SCROLL FOR NEXT