टॉप न्यूज़

सीएम आज से 3 दिवसीय बीरभूम दौरे पर

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आज से तीन दिवसीय बीरभूम दौरे पर जा रही हैं। सीएम आज रविवार को बीरभूम पहुंचेंगी। सोमवार को सीएम की रैली होगी तथा वे प्रशासनिक बैठक भी करेंगी। सूत्रों के मुताबिक बोलपुर शहर में रैली होगी तथा गीतांजलि ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासनिक बैठक होगी। वहीं मंगलवार को इलमबाजार में सीएम की सभा का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार काे सीएम कोलकाता लौट आयेंगी। बांग्ला भाषियों पर अत्याचार का आरोप तृणमूल लगा रही है। इसके प्रतिवाद में यह रैली हाे सकती है।

SCROLL FOR NEXT