टॉप न्यूज़

RG kar मामले पर संजय रॉय की सजा से CM ममता का Shocking बयान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। ममता ने कहा कि अगर यह मामला कोलकाता पुलिस के पास होता, तो वे दोषी को मृत्युदंड दिलाने में सफल रहते। मालदा में मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा, "हमने हमेशा मृत्युदंड की मांग की है और हम इस पर कायम हैं। हालांकि, यह अदालत का फैसला है और मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। अगर यह मामला हमारे अधिकार क्षेत्र में होता, तो हम बहुत पहले ही मृत्युदंड सुनिश्चित कर चुके होते।" ममता ने सीबीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब मामले को सीबीआई को सौंपा गया, तो उन्हें इस मामले में पांच महीने लग गए। "14 अगस्त, 2024 को सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में लिया और अभियुक्तों के लिए मृत्युदंड की मांग करने में पाँच महीने लगाए। जबकि, कोलकाता पुलिस ने 50-60 दिनों में जयनगर, फरक्का और हुगली जैसे मामलों में दोषियों को मृत्युदंड दिलवाया।" ममता ने यह भी कहा कि सीबीआई की जांच धीमी थी और इसने मामले में किसी अन्य आरोपी को पकड़ने में कोई सफलता नहीं पाई। ममता ने यह भी कहा, "हमने कहा था कि अगर ज़रूरत पड़ी तो हम मामला सीबीआई को सौंप देंगे, लेकिन जानबूझकर इस मामले को हमसे छीन लिया गया। हमारी प्राथमिकता हमेशा दोषी को सबसे कठोर सजा दिलाना रही है, लेकिन हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं।"

SCROLL FOR NEXT