File Photo  
टॉप न्यूज़

6-7 अगस्त को झाड़ग्राम दौरे पर रहेंगी मुख्यमंत्री ममता

आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी

कोलकाता: बीरभूम की लाल मिट्टी वाले इलाके के दौरे के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जंगलमहल की ओर रुख कर रही हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 6 और 7 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर झाड़ग्राम जाएंगी। झाड़ग्राम में 6 से 9 अगस्त तक चार दिवसीय आदिवासी दिवस का आयोजन होना है। ममता बनर्जी हर साल की तरह इस बार भी आदिवासी दिवस में भाग लेने पहुंच रही हैं और जंगलमहल को विकास और समृद्धि का संदेश देने वाली हैं। हालांकि इस बार उनका दौरा 9 अगस्त से पहले ही तय किया गया है, जो राजनीतिक और प्रतीकात्मक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक बार फिर ममता बनर्जी के दौरे से जंगलमहल को राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से सक्रियता मिलने की उम्मीद है।

SCROLL FOR NEXT