टॉप न्यूज़

पांच दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची सीएम ममता

हासीमारा में की विशेष समीक्षा बैठक, आपदा में साहस दिखाने वाले 8 लोगों को किया सम्मानित, बाढ़ प्रभावित इलाके, चाय बागान का जायज़ा लिया

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

हासीमारा : उत्तर बंगाल में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन की भीषण आपदा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को पांच दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंचीं। इसदिन वह मंत्री अरुप विस्वास के साथ कोलकाता से सीधा हासीमारा एयर बेस उतरी और नीलपाड़ा वन आवास में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और संकट के दौरान बहादुरी से राहत और बचाव कार्य करने वाले 8 लोगों को सम्मानित किया। बाद में बाढ़ प्रभाबित सुहासिनी टी एस्टेट का भी जायजा ली।

जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वालों को किया सम्मानित

कोलकाता हवाई अड्डे से रवाना होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था, वहां जाकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जिन्होंने आपदा के समय अपने प्राणों की परवाह किए बिना काम किया, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उत्तर बंगाल पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, उनका विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव को सौंपा जाए। रिपोर्ट में यह भी बताया जाएगा कि किन घरों को क्षति पहुंची और किन क्षेत्रों में तत्काल सहायता की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने जान जोखिम में डालकर काम किया। अगर वे न होते, तो कई लोग संकट में पड़ जाते। ऐसे आठ साहसी लोगों को आज सम्मानित किया गया। उन्होंने अलिपुरदुआर में प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर राहत कार्यों की स्थिति का भी जायजा लिया।

उत्तर बंगाल के प्रभावित परिवार को दी जाएगी शरण

लगातार भारी वर्षा और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण पिछले सप्ताह उत्तर बंगाल के कई हिस्से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। बाढ़ और धसकन की घटनाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई और कई घर बह गए। नवान्न की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रभावित इलाकों में राहत शिविर, अस्थायी आश्रय गृह और सामुदायिक रसोई संचालित किए जा रहे हैं। जिन लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बाढ़ में नष्ट हो गए हैं, उनके लिए विशेष शिविर लगाकर नए दस्तावेज़ जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सरकार ने बताया कि बुनियादी ढांचे की बहाली के कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। दार्जिलिंग के दूधिया ब्रिज की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी है, जिसे 25 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। एनएच-31सी के कालिखोला पुल की आंशिक बहाली भी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान अलिपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिलों का दौरा करेंगी और शुक्रवार को कोलकाता लौटेंगी।

SCROLL FOR NEXT