CM Mamata Banerjee 
टॉप न्यूज़

आंखों के इलाज के लिए एसएसकेएम पहुंचीं ममता

कभी-कभी मुख्यमंत्री अपनी नियमित जांच के लिए भी एसएसकेएम अस्पताल जाती हैं

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की शाम अचानक एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं। वह इस दिन शाम करीब 4:30 बजे नवान्न से पीजी अस्पताल पहुंचीं। करीब दो घंटे तक रहने के बाद ममता शाम करीब 6:30 बजे अस्पताल के वुडबर्न वार्ड से बाहर निकलीं। उनके साथ स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम, एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमय बनर्जी और कई अन्य लोग भी थे। वुडबर्न से बाहर आकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तब जब जाकर मुख्यमंत्री के अस्पताल आने का कारण पता चला। दूर से हाथ उठाकर ममता ने संवाददाताओं से कहा, मैं अपनी आंखों की जांच कराने के लिए आयी थीं। अस्पताल से निकलते समय जब बीरभूम के नेता अनुब्रत मंडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह अस्पताल है। वे यहां इस बारे में बात नहीं करेंगी। उन्होंने अपनी आगामी दिल्ली यात्रा पर भी बात करने से इनकार कर दिया। पिछले साल भी इसी समय मुख्यमंत्री ममता ने न्यूटाउन के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी। उनकी दोनों आँखों की सर्जरी एक हफ़्ते के अंतराल पर की गई थी। तब से अब तक करीब एक साल हो चुका है। इसीलिए वह आज आंखों की जांच के लिए एसएसकेएम पहुंची थीं। कभी-कभी मुख्यमंत्री अपनी नियमित जांच के लिए भी एसएसकेएम अस्पताल जाती हैं। वह आज भी आंखों का इलाज कराने पहुंची थीं।

SCROLL FOR NEXT