CM Mamata Banerjee 
टॉप न्यूज़

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ममता ने जतायी 'साजिश' की आशंका

उनकी इस टिप्पणी से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए इसमें साजिश की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि देश में आम लोगों की ज़िंदगियों को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है और कोई स्पष्ट जवाबदेही नहीं दिख रही है। ममता ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे नहीं पता देश कौन चला रहा है। लोगों की जान खतरे में है। यात्रियों को फ्लाइट से उतारा जा रहा है, होस्टलों में रहने वाले जूनियर डॉक्टर मर रहे हैं। कई और लोगों की जानें गयी हैं, जिनका आंकड़ा अब तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन अगर वे योजनाबद्ध हैं, तो उस पर सोचने की जरूरत है। उन्होंने सवाल किया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच कौन कर रहा है। सीएम ने कहा कि जब मैं रेल मंत्री थी, तब रेलवे सेफ्टी रिव्यू कमेटी हर दुर्घटना की जांच करती थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास भी तो ऐसा कोई सिस्टम होना चाहिए। अभी तक एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। क्या इसका मतलब यह है कि इंसानी जान की कोई कीमत नहीं है? मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है, हमें सिर्फ सहानुभूति नहीं चाहिए, हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। उनकी इस टिप्पणी से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और केंद्र की भूमिका पर नये सिरे से बहस छिड़ गयी है।

SCROLL FOR NEXT