CM Mamata Banerjee 
टॉप न्यूज़

हम चर्चा करने जाते हैं, भोजन करने नहीं : ममता

नीति आयोग क़ी बैठक में शामिल नहीं होने पर बोलीं सीएम

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में शामिल नहीं होने के कारणों का आखिरकार खुलासा किया। गुरुवार को अलीपुरदुआर से पीएम मोदी के ममता द्वारा हाल ही में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के आरोप का कड़ा जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि आपने क्यों योजना आयोग को खत्म किया? महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उस आयोग का गठन किया था और आपने उनके योगदान को ही मिटा दिया। गांधी जी का नाम क्यों हटाया गया? इतना ही नहीं आप इस आयोग में अंबेडकर, आजाद, नेहरू और कई अन्य लोगों के योगदान को भी नजरअंदाज कर दिया। फिर कैसी नीति और कैसा कमीशन?

कहा, आत्मसम्मान से समझौता नहीं

इस संदर्भ में ममता ने पिछले साल नीति आयोग की बैठक में हुई घटना को याद करते हुए कहा, मैं पिछले साल गई थी। पिछले वर्ष राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की थी। सभी को बोलने के लिए सात-सात मिनट तय था, लेकिन जब मेरे बोलने की बारी आई तो मुझे 4 मिनट से ज़्यादा बोलने की अनुमति नहीं दी गई। मेरा माइक जबरदस्ती बंद कर दिया गया। क्या यह अपमान नहीं है? मेरा इरादा सिर्फ भोजन करने जाने का नहीं, बल्कि राज्य की स्थिति के बारे में बातचीत करने का है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीएम ने कहा, चाहे कुछ भी हो, वे आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार केवल बंगाल ही नहीं, कर्नाटक और केरल ने भी उस बैठक में भाग नहीं लिया था। केवल मेरे नाम पर राजनीति क्यों की जा रही है? प्रधानमंत्री इस देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT